भागलपुर। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज 126 लोगों को उनके खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन वापस मिले। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने इन सभी को मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे। वापस मिले इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई गई है।
मोबाइल वापस मिलने के बाद लोगों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। इस मौके पर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल अपराधियों पर कार्रवाई करना ही नहीं, बल्कि गुमशुदा और चोरी हुई वस्तुओं को जल्द से जल्द उनके असली मालिकों तक पहुंचाना भी है।
स्थानीय लोगों ने भागलपुर पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस कदम से पुलिस और जनता के बीच विश्वास और मजबूत हुआ है।


