Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अनियंत्रित ट्रक बाइक में टक्कर मारकर पलटी, हादसे में युवक और युवती की मौत

ByLuv Kush

दिसम्बर 28, 2024
IMG 8541

बड़ी खबर बिहार के दरभंगा से है जहां भालपट्टी थाना क्षेत्र के NH 27 दिल्ली रेस्टोरेंट के पास 16 चक्के का ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर अपने वितरित दिशा में आते हुए बाइक में टक्कर मारते हुए पलट गई. इस घटना की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई. हादसे में बाइक पर सवार युवक और युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई.

NDimg7564053997ef42589e21149980c78be48

बताया जा रहा है कि भालपट्टी थाना क्षेत्र के NH -27 स्थित दिल्ली रेस्टोरेंट के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसका LIVE तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई. एक 16 चक्का ट्रक अचानक अनियंत्रित्र होकर अपने वितरित दिशा में आई और मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए पलट गई. हादसे में बाइक सवार युवक और युवती की मौत हो गयी है. युवक केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा के पास का राकेश कुमार बताया जा रह है. वहीं युवती की पहचान नहीं हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने युवक और युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन इलाज के दौरान सकरी के निजी अस्पताल में ही दोनों की मौत हो गई. युवक का पोस्टमार्टम DMCH में किया जा रहा है.

NDimgf791130a984c4261adfd982674dfbc859


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading