Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240304 153250203

बिहार के मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा हुआ. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी माई स्थान के पास की है, जहां इनोवा कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल है, जबकि एक अन्य का कुछ पता नहीं चल रहा. मिली जानकारी के अनुसार कार में पांच लोग सवार होकर पटना जा रहे थे, इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई।

सड़क हादसे में माता-पिता और पत्नी की मौत : बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, वहीं उनके ड्राइवर का कुछ अता-पता नहीं चला है. बताया जाता है कि सिर्फ ड्राइवर के सामने वाला एयर बैग ही खुला है, जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि ड्राइवर सुरक्षित हो और फरार हो गया हो।

कार में 5 लोग सवार: मिली जानकारी के अनुसार रक्सौल थाना क्षेत्र के 11 नंबर वार्ड मारवाड़ी गली के रहने वाले गणेश शंकर मस्करा, जो कि पेशे से एक पत्रकार हैं, अपने परिवार के साथ इनोवा गाड़ी से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. गाड़ी में गणेश के अलावा उनके पिता श्रवण मस्करा, उनकी मां प्रेमा मस्करा और पत्नी प्रेमा मस्करा समेत ड्राइवर शंभू सवार थे. गणेश को माता पिता के इलाज के लिए पटना से फ्लाइट पकड़ना था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और तीनों शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए आरसी मेडिकल सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

“एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचा तो गाड़ी में चार लोग थे, ड्राइवर नहीं था. तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. एक व्यक्ति जख्मी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.”- मनीष कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष

“सभी पटना इलाज कराने जा रहे थे. ड्राइवर की क्या गलती है, मुझे पता नहीं है. लेकिन इस हादसे में मेरी मामी, मामा और उनकी बहु की घटनास्थल पर मौत हो गई है. मेरे भाई का इलाज चल रहा है.”- आनंद लोहिया, मृतक के रिश्तेदार

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें