सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी स्थित मुहल्ले में मोबाइल फोन चोरी होने का विवाद इतना बढ़ा कि गोलियां चलीं और दो युवक जख्मी हो गए। घटना रात करीब नौ बजे हुई। इलाके में गोली चलने से अफरातफरी मच गई। दोनों जख्मी युवकों को इलाज के लिए नया बाजार स्थित एक क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। अमिताभ उर्फ टिंकू के सीने में गोली लगी है, जबकि तन्मय राज को पैर में गोली लगी है।
घायल अमिताभ के बड़े भाई पूर्व मुखिया राहुल मुखिया ने बताया कि मोबाइल फोन चोरी होने की घटना को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की घटना हुई है। भाई अमिताभ उर्फ टिंकू को सीने में गोली लगी है। गोलीबारी के दौरान भाग रहे एक युवक तन्मय राज को पैर में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी करने वाले युवक भी स्थानीय हैं। एक पक्ष के युवक मोबाइल फोन चोरी होने को लेकर दूसरे पक्ष को समझाने जा रहे थे। तभी सामने खड़े दो युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।