Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती फिर दो औरतों ने कर ली शादी, अपने पतियों से थीं परेशान

ByKumar Aditya

जनवरी 24, 2025
20250124 173129

उत्तर प्रदेश के देवरिया में दो महिलाओं की शादी को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. इन महिलाओं का कहना है कि वे अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी से तंग आ चुकी थीं और अलग-अलग रह रही थीं, जब उनकी मुलाकात हुई और वे एक-दूसरे से प्यार करने लगीं. दोनों ने रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में जाकर शादी की, और उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

महिलाओं का कहना है कि उनके पति शराब पीते थे, जिससे वे उनसे अलग हो गईं. इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और प्यार में पड़ गईं. एक महिला ने दूसरी की मांग में सिंदूर भरकर और गले में माला पहनाकर शादी की. दोनों ने एक-दूसरे को जीवन साथी मानकर आगे का जीवन बिताने का फैसला किया.

इंस्टाग्राम पर एक दूसरे से जुड़ने के बाद दोनों के बीच प्यार हो गया. रांची की रहने वाली गुंजा नाम की युवती की शादी रुद्रपुर में नाथबाबा से हुई थी, लेकिन पति द्वारा शराब पीकर मारपीट करने की वजह से वह आठ साल पहले गोरखपुर में एक कमरे में रहने लगी. पांच साल पहले सोशल मीडिया के जरिए उसकी मुलाकात गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र की कविता नाम की महिला से हुई, जो शादीशुदा थी और अपने पति की शराब पीने की आदत से तंग आ चुकी थी.

कई दिनों से भटक रही महिलाएं

इनमें से एक महिला ने बताया कि वह कई दिनों से भटक रही थीं, और अब वे मंदिर में जाकर शादी करने के बाद गोरखपुर में एक किराए के मकान में रहेंगी. दोनों मेहनत मजदूरी करके अपना घर चलाएंगी.

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *