20250630 120559
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

जमुई | 30 जून 2025:बिहार के जमुई जिले में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक (दारोगा) मोहम्मद नौशाद रिजवी पर दो महिलाओं द्वारा यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इनमें से एक मामला वर्ष 2021 का है, जबकि दूसरा हाल ही में 26 जून 2025 को सामने आया है।

पहला मामला: शादी का झांसा देकर ढाई साल तक शोषण का आरोप

बरहट थाना क्षेत्र की एक महिला ने आरोप लगाया है कि दारोगा नौशाद रिजवी ने शादी का झांसा देकर 2.5 वर्षों तक यौन शोषण किया। जब पीड़िता ने विवाह की मांग की तो आरोपी ने इनकार कर दिया, जिसके बाद वर्ष 2024 में एससी-एसटी थाना में मामला दर्ज कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन एसपी शौर्य सुमन ने दारोगा को निलंबित कर दिया था, हालांकि बाद में उन्हें हाईकोर्ट से स्टे मिल गया।

दूसरा मामला: थाने में शिकायत करने पहुंची युवती बनी शिकार

26 जून 2025 को एक अन्य महिला ने चरकापत्थर थाना में शिकायत दी कि रास्ते के विवाद को लेकर जब वह थाने पहुंची, तो वहां तैनात दारोगा नौशाद रिजवी ने रास्ता दिलाने का भरोसा और शादी का वादा कर छह महीने तक यौन शोषण किया। शिकायत के बाद पुलिस ने दारोगा को नीमारंग से हिरासत में ले लिया है।

जांच जारी, विभागीय कार्रवाई संभव

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच चल रही है और विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है। इन मामलों ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।