रविवार, नवम्बर 3, 2024
MotihariBihar

गिरोह के सरगना समेत दो शातिर बदमाश अरेस्ट, लूट की बड़ी वारदात को दिया था अंजाम

मोतीहारी पुलिस को अंतरराज्यीय डकैत गिरोह के सरगना समेत लाइनर की भूमिका निभाने वाले फाइनेंस कर्मी को गिरफ्तार किया है। हरसिद्धि में फाइनेंस कर्मी को बंधक बनाकर लगभग 8 लाख लूट की वारदात और चिरैया में फाइनेंस कर्मी से 5 लाख की लूट करने वाले बेतिया के सरगना अप्पू यादव को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर दबोचा है।

एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि बेतिया का रहने वाले 14 कांडों में शामिल अप्पू यादव वांछित अपराधी है। उसने फाइनेंस कर्मी की मिलीभगत से फाइनेंस कर्मी की मिलीभगत से हरसिद्धि में बंदूक की नोक पर 8 लाख की लूट की थी, उसको गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से 1 लाख 45 हजार कैश और देसी कट्टा, गोली और डकैती कांड में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है।

बता दें कि पिछले महीने ही स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड के ऑफिस में बंदूक दिखाकर तकरीबन आठ लाख रुपए की लूट हुई थी। एसपी ने डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ और वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष के आधार पर अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार अपराधी पप्पू यादव बेतिया मोतिहारी और बगहा में लूट, डकैती और छिनतई का मुख्य आरोपी रहा है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास