Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Bihar सरकार से अभियंत्रण महाविद्यालय के दो छात्रों को मिला 10-10 लाख रुपये का सीड फंड

ByLuv Kush

जनवरी 15, 2025
IMG 9680

विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय का स्टार्टअप सेल न सिर्फ महाविद्यालय बल्कि महाविद्यालय के बाहर के युवाओं को उनके स्टार्टअप को लेकर आईडिया स्टेज, बिजनेस मॉडल, प्रोटो टाइप से लेकर सीड फण्ड प्राप्ति तक मार्गदर्शन करता रहा है।

Screenshot 2025 01 15 183305 1


जी०ई०सी० औरंगाबाद के अन्तर्गत सिन्हा कॉलेज के छात्र गुलाम कादिर खान एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय सिवान के आनन्द केसरी को उनके स्टार्टअप के लिए बिहार सरकार से 10-10 लाख का सीड फण्ड प्राप्त हुआ है।

इस मौके पर कादिर खान एवं आनन्द केसरी ने स्टार्टअप सेल को धन्यवाद देतेहुए उन्होंने बताया कि उनकी स्टार्टअप जर्नी में स्टार्टअप सेल हर मौके परसहायता उपलब्ध कराई है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्र को शुभकामनाएं दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *