दो स्मैक तस्कर को 3.25 ग्राम स्मैक के साथ किया गया गिरफ्तार दो मोबाईल एवं दो बाइक बरामद

जानकीनगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मिर्चाईबाड़ी उतरटोला स्थित कब्रिस्तान के सामने रोड पर प्रिंस कुमार एवं अंशु कुमार नशीले पदार्थ स्मैक  ब्राउन सुगर का वृहद मात्रा में खरीद-बिक्री हेतु एकत्रित होते है और आज समय -सात एवं आठ बजे स्मैक के खरीद बिक्री हेतु एकत्रित होंगे। स्मैक कि बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एक टीम का गठन किया गया

गठित टीम प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ मिर्चाईबाड़ी उतरटोला स्थित कब्रिस्तान के सामने रोड पर पहुंचे तो देखे कि दो व्यक्ति बाइक पर सवार कब्रिस्तान के सामने पक्की सड़क पर आये एवं वहाँ पर किसी का इंतजार करने लगे। इसी दौरान छापामारी दल द्वारा बाइक सवार दोनों व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया गया तथा उनकी तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में प्रिंस कुमार के पास से कुल मात्रा 1.73 ग्राम स्मैक एवं एक मोबाईल बरामद किया गया एवं अंशु कुमार के पास से कुल मात्रा 01.52 ग्राम स्मैक एवं एक मोबाईल बरामद किया गया। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने कहा कि दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्तों को विधि सम्मत कारवाई करते हुये न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार

    Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

    पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद

    Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…