सीएसपी संचालक से रुपए चोरी कर भाग रहे दो बहरूपिये कार समेत गिरफ्तार

बेतिया (पश्चिम चंपारण)। सोमवार सुबह एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया जब मेरठ के दो बहरूपिये इंडोसेन बैंक के सीएसपी संचालक से 22 हजार रुपये चोरी कर कार से फरार हो गए। लेकिन मझौलिया रेलवे गुमटी पर पीछा कर रहे संचालक और ग्रामीणों ने दोनों को धर दबोचा।


कैसे हुई घटना

वार्ड 12 पारसा निवासी अरमान आलम, पुत्र इब्राहिम मियां, अपने घर स्थित इंडोसेन बैंक सीएसपी को सुबह 7 बजे खोल रहे थे।
इसी दौरान मारुति सुजुकी कार से दो नागा साधु ग्राहक बनकर पहुंचे और पीने के लिए पानी माँगा। जैसे ही संचालक पानी लाने अंदर गए, दोनों ने कैश बॉक्स में रखे 22 हजार रुपये चोरी कर लिए और कार स्टार्ट कर फरार हो गए।


ग्रामीणों का पीछा और पकड़

संचालक ने लौटकर कैश बॉक्स खाली देखा तो शोर मचाया और ग्रामीणों को साथ लेकर बाइक से कार का पीछा शुरू किया।
मझौलिया रेलवे गुमटी पर बंद फाटक के कारण साधुओं को कार रोकनी पड़ी। इसी बीच पीछा कर रहे ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया।

आक्रोशित भीड़ ने कार का पिछला शीशा तोड़ दिया और दोनों साधुओं को खींचकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।


पुलिस कार्रवाई

थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चोरी का पूरा 22 हजार रुपये बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार साधुओं की पहचान इस प्रकार हुई:

  • अनीश नाथ (32 वर्ष), पिता प्रभुनाथ, साकिन आसफाबाद, थाना किला, जिला मेरठ (यूपी)
  • मोनु नाथ (26 वर्ष), पिता रंजीत नाथ, साकिन मुक्तेश्वर, थाना किला, जिला मेरठ (यूपी)

दोनों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में बेतिया जेल भेज दिया गया है।


यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading