नवादा, बिहार — नेमदारगंज थाना क्षेत्र में दो नाबालिग सहेलियों ने आपस में शादी कर ली, जबकि उनकी तीसरी दोस्त ‘देवर’ बनकर उनके साथ रह रही थी। तीनों 19 जुलाई को मार्कशीट लेने के बहाने घर से भागकर सूरत पहुंच गई थीं।
सूरत में साथ रहने लगीं
- भागने के बाद तीनों ने सूरत में एक टेक्सटाइल मिल में काम शुरू किया और किराए पर कमरा ले लिया।
- आरती और ज्योति (बदले हुए नाम) ने वहीं शादी कर ली।
- तीसरी लड़की, कोमल (बदला हुआ नाम), ‘देवर’ बनकर उनके साथ रहती थी।
आरती ने पुलिस को बताया— “ज्योति मुझे समझती थी, हमेशा मदद करती थी। हम दोनों साथ रहना चाहते थे, लेकिन गांव वाले कभी नहीं मानते। इसलिए घर छोड़ दिया।”

पुलिस ने गुजरात से बरामद किया
- परिजनों ने 21 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
- जांच में पता चला कि तीनों सूरत के पटेल नगर में रह रही हैं।
- सूरत पुलिस और नेमदारगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में तीनों को बरामद किया।
अगला कदम
थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि तीनों के बयान न्यायालय में धारा 164 के तहत दर्ज कराए जाएंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।






