बांका में दो नाबालिग सहेलियों ने रचाया विवाह !
बेलहर (बांका)। प्रखंड के एक गांव में दो नाबालिग सहेलियों के बीच ऐसा प्यार परवान चढ़ा कि दोनों ने गुरुवार को शादी रचा ली। शादी की सूचना पर स्वजन सहित कुछ ग्रामीण भी आक्रोशित हो गए। आपस में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। मूसलाधार बारिश के बीच भी ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। दोनों के परिजनों ने अपनी-अपनी लड़की को खींचकर अलग किया।
अलग होने के बाद प्रेमी बनी लड़की (17) घर पहुंचते ही दहाड़ मारकर रोने लगी। अपनी प्रेमिका को साथ रखने की जिद कर रही थी। स्वजन प्रेमी बनी युवती को लड़की होने का एहसास करा रही है, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हो रही है।
उधर, दूसरी प्रेमिका (16) की मांग में भरे गए सिंदूर को स्वजन ने धो दिया। ग्रामीण भी दोनों लड़कियों को अलग-अलग रखने का दबाव बना रहे हैं, ताकि समाज में बच्चों पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़े। दोनों छठीं क्लास तक साथ पढ़ी हैं।
एक लड़की लड़के की तरह रहती थी
ग्रामीणों के अनुसार, दोनों सहेलियों के बीच खूब दोस्ती थी। एक लड़की लड़कों की तरह रहती थी। बाल भी लड़कों की तरह छोटे रखकर जींस और शर्ट पहनती थी। चालढाल भी लड़कों जैसी थी। सिगरेट, बीड़ी भी पीती थी। स्वजन के विरोध करने और समझाने पर भी अपनी हरकत से बाज नहीं आई। वहीं, दूसरी लड़की भी उसके साथ प्रेमिका की तरह रहती थी।
दोनों इंटरनेट मीडिया पर प्रेमीयुगल की तरह तस्वीर पोस्ट करती रहती थी। स्वजन ने कहा कि दोनों के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी के बाद दोनों के स्वजन अलग-अलग रखने का खूब प्रयास करते थे, लेकिन दोनों में से कोई भी मानने को तैयार नहीं थी।
गुरुवार दोपहर प्रेमी बनी युवती सहेली के घर चली गई और उसके मांग में सिंदूर डाल दिया। फिर उसे खींचकर अपने साथ घर ले गई। घर पहुंचते ही स्वजन विरोध करने लगे। सूचना के बाद प्रेमिका बनी युवती के स्वजन भी वहां पहुंचकर उसे अपने साथ ले जाने लगे, मगर दोनों साथ जीने मरने की कसम खा रही थी। प्रेमिका ने इस क्रम में अपने स्वजन को नोंच खरोंच कर जख्मी कर दिया। दोनों ने कहा कि इंटरनेट मीडिया से समलैंगिक विवाह करने की सोच जगी है। पुलिस तक मामला नहीं पहुंचा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.