सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक पिकअप वैन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग नेपाल के महोत्तरी जिले के परौल स्थान धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे।
तीखे मोड़ पर हादसा
पुलिस के अनुसार, पिकअप वैन नोनाही से जलेश्वर (नेपाल) के परौल स्थान की ओर जा रही थी। इसी दौरान बराही-सहसराम के तीखे मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जिनकी पहचान जीरण देवी (60), पत्नी देवन राय और गौरी शंकर यादव (28), पुत्र मोहित राय के रूप में हुई है। दोनों नोनाही गांव, वार्ड संख्या 8 के निवासी थे।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल सभी 14 लोगों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
धार्मिक यात्रा पर निकले थे सभी
बताया जा रहा है कि सभी यात्री एक ही गांव के रहने वाले थे और नेपाल के प्रसिद्ध परौल स्थान पर पूजा के लिए निकले थे। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।
पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक की स्थिति व लापरवाही की जांच कर रही है।