Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230716 145500880 scaled

मोतिहारी में डूबने से बच्चियों की मौत हो गई. मामला जिला के दरपा थाना क्षेत्र का है जहां जामुन तोड़ने गई दो बच्चियां खेत में बने गड्ढे में डूब गई. दूसरी बच्ची के शोर मचाने पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों को गड्ढे से निकाला लेकिन तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना दरपा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की है. मृत बच्चियों की पहचान अंतरा कुमारी और कृति कुमारी के रूप में हुई है।

मृतका के पिता राज कुमार यादव ने बताया कि उनकी पांच वर्षीया बेटी अंतरा कुमारी, रूपेश कुमार की 10 वर्षीया बेटी कृति कुमारी और आकृति कुमारी खेत की तरफ जामुन तोड़ने जा रही थी. इसी दौरान सरेह में मिट्टी काटे जाने से खेत में काफी बड़ा गड्ढा बन गया था. जिसमें में अंतरा और कृति गिर गई. खेतों में भी पानी भरा था इसलिए बच्चियों को गड्ढे का अंदाजा नहीं हुआ और दोनों उसमें डूब गए।

दोनों बच्चियों के गड्ढे में गिरने के बाद उनके साथ गई आकृति ने शोर मचाना शुरु किया. आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और दोनो बच्चियों को ढ़ूढ़ कर बाहर निकाला. हालांकि तब तक दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी. दरपा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दो बच्चियों की डूबने से मौत हो जाने की जानकारी मिली थी. पुलिस टीम को घटना स्थल भेजा गया था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें