WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240619 134413326

नीट पेपर लीक मामले में ईओयू ने 11 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया था. जिसमें पहली महिला अभ्यर्थी सामने आयी है. बुधवार को दो अभ्यर्थी अपने अभिभावक के साथ पटना ईओयू कार्यारल पहुंची. दोनों से पूछताछ जारी है. इस पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं।

डरी हुई दिखी छात्रा पटना ईओयू कार्यालय पहुंची छात्रा से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने इतना ही कहा कि उन्हें ईओयू की ओर से नोटिस आया था. इसलिए पहुंचे थे. इसके अलावा उन्होंने कुछ नहीं बताया. छात्रा काफी डरी हुई दिख रही थी. अभिभावक भी परेशान दिखे हालांकि उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।

सांसद के नाम का खुलासाः 11 अभ्यर्थियों में दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. बचे 9 अभ्यर्थी में दो अभ्यर्थी और उनके अभिभावक को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. मंगलवार को पूछताछ में एक अभ्यर्थी के अभिभाक ने सांसद का नाम लिया है. हालांकि ईओयू ने सांसद के नाम का खुलासा नहीं किया है. बुधवार को दो छात्रा ईओयू कार्यालय पूछताछ के लए पहुंची है।

मंत्री का भी नाम आ रहे सामनेः इस मामले में एक मंत्री की संदिग्ध संलिप्ता सामने आ रही है. दानापुर नगर परिषद का जूनियर इंजीनियर सिकंदर यादवेंदु ने 4 मई को अपने साली की पत्नी और उसके बेटे को एनएचआई गेस्ट हाउस में ठहराया था. साले का बेटा भी अभ्यर्थी था. जिस गेस्ट हाउस में रूका वहां दो अन्य अभ्यर्थी रूके थे. गेस्ट हाउस की डायरी में एक नंबर और मंत्री जी लिखा था. अब मंत्री कौन है इसका खुलासा पूछताछ के बाद होगा?

5 मई को हुई थी परीक्षाः 5 मई को पूरे देश में नीट की परीक्षा आयोजित हुई थी. परीक्षा के थोड़ी देर पेपर लीक का मामला सामने आया है. इसके बाद पुलिस ने बिहार, बंगाल और झारखंड सहित कई जगह से गिरफ्तारी की. कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसें सॉल्वर गैंग शभी शामिल किया. बिहार ईओयू ने 11 लोगों को पूचताछ के लिए नोटिस जारी किया था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें