भागलपुर। जिला प्रशासन और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को भागलपुर के ऐतिहासिक टाउन हॉल में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान जिलेभर से आए युवा कलाकारों ने उत्साह के साथ अपनी-अपनी विधाओं में प्रतिभा दिखाने की तैयारी की।
उद्घाटन समारोह में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, और जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन भी उपस्थित रहे।
“युवा ऊर्जा ही समाज की नई दिशा तय करती है”—जिलाधिकारी
युवा प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि हर युवा में अनोखी क्षमता और उत्साह होता है, जिसे पहचानने और मंच देने के लिए इस उत्सव का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा,
“ईश्वर ने प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी क्षेत्र में विशेष मेधा दी है। हमारी कोशिश है कि भागलपुर की प्रतिभाएं बिहार ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहराएं।”
कई विधाओं में होगी प्रतियोगिता
जिला युवा उत्सव में विभिन्न कला और रचनात्मक विधाओं में प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रमुख विधाओं में शामिल हैं—
- समूह लोक-गायन
- समूह लोक-नृत्य
- वक्तृत्व कला
- कविता
- कहानी लेखन
- चित्रकला
पहले दिन से ही प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतिभा का रंग बिखेरना शुरू कर दिया।
“हर युवा में एक चमक होती है, बस उसे सही मंच चाहिए”—उप विकास आयुक्त
उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि प्रकृति हर व्यक्ति को किसी न किसी कला का उपहार देती है।
“उचित समय पर प्रतिभा को निखार न पाने पर वह सामान्य जीवन की व्यस्तताओं में खो जाती है। जिला युवा उत्सव ऐसे युवाओं के लिए बड़ा मंच है, जहां वे अपनी क्षमता पहचान सकते हैं।”
कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई
जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने स्वागत संबोधन में कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा और दो दिनों के आयोजन की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।


