Accident
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

रोहतास, 27 मई 2025 – बिहार के रोहतास जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक रिश्ते में साढ़ू थे और अपने-अपने ससुराल से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार गांव के पास हुआ।

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान मिथिलेश यादव और सुमित यादव के रूप में हुई है। मिथिलेश यादव औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के रेरिया गांव के निवासी थे, जबकि सुमित यादव रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के दयालगंज गांव से ताल्लुक रखते थे।

परिवार वालों के अनुसार, दोनों युवक तिलौथू से डेहरी ऑन सोन की ओर लौट रहे थे। मिथिलेश पेशे से कार ड्राइवर थे और डेहरी में किराए के मकान में रहते थे।

रात के खाने के बाद निकले थे घर

बताया गया कि सोमवार की रात दोनों युवक अपने ससुराल में खाना खाने के बाद बाइक से घर लौटने के लिए निकले थे। लेकिन जब वे कटार बालू घाट से आगे बढ़े और भेड़ि बिगहा के पास पहुंचे, तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

संभावित स्कॉर्पियो से टक्कर की आशंका

परिजनों ने आशंका जताई है कि टक्कर मारने वाला वाहन स्कॉर्पियो था। घटनास्थल पर जो वाहन के पार्ट्स गिरे पाए गए, वे स्कॉर्पियो से मिलते-जुलते बताए जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस अभी अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

पुलिस की कार्रवाई और परिवार में मातम

घटना की सूचना मिलते ही इंद्रपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

एक साथ दो साढ़ुओं की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मच गया है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजन सदमे में हैं।

स्थानीय लोगों की मांग

स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि कटार-बालू घाट मार्ग पर रात में तेज रफ्तार और ओवरलोड वाहनों की आवाजाही आम बात हो गई है, जिससे हादसों की आशंका लगातार बनी रहती है।