Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230710 131055523 scaled

ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने आगामी राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि टीएमसी ने लिस्ट में डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन जैसे 6 वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया है। बता दें कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई की तारीख तय की है। जानकारी दे दें कि पश्चिम बंगाल से राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य डेरेक ओ ब्रायन, सेन, राय, सुष्मिता देव और शांता छेत्री का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और इन सीटों के लिए चुनाव होने हैं।

ट्विटर हैंडल पर दी जानकारी

TMC ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए डेरेक ओ ब्रायन के अलावा डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाईक और साकेत गोखले की उम्मीदवारी की घोषणा की। टीएमसी ने आज सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

“तृणमूल कांग्रेस की स्थायी विरासत को बरकरार रखें”

टीएमसी ने ट्वीट में लिखा कि हमें आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए डेरेक ओ’ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाइक और साकेत गोखले की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। आगे लिखा गया कि हम कामना करते हैं कि वे लोगों की समर्पित भाव से सेवा करने के अपने संकल्प पर कायम रहें और हर भारतीय के अधिकारों की वकालत करने और उनके लिए अदम्य भावना की TMC की स्थायी विरासत को बरकरार रखें। हम सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें