मालदा डिवीजन में महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि, मालदा DRM ऑफिस और जमालपुर डीज़ल शेड में हुआ कार्यक्रम

पूर्वोत्तर रेलवे के मालदा डिवीजन में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस का गरिमामय आयोजन 08 दिसंबर 2025 को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मालदा स्थित DRM ऑफिस में हुआ, जहाँ डिवीजन के सभी अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद श्री मनीष कुमार गुप्ता, DRM मालदा, ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। डिवीजन के सभी ब्रांच ऑफिसर्स ने भी संविधान निर्माता के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी संघ के सदस्यों ने भी भाग लिया और डॉ. अंबेडकर के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की। रेलवे कर्मचारियों एवं अन्य उपस्थित लोगों ने भी पुष्प अर्पित कर उनके सामाजिक न्याय, समानता और राष्ट्र निर्माण के आदर्शों को याद किया।

मालदा के साथ-साथ जमालपुर डीज़ल शेड में भी महापरिनिर्वाण दिवस का आयोजन किया गया। यहाँ अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके अमर योगदान को स्मरण किया।

मालदा डिवीजन के विभिन्न स्थानों पर हुए इन कार्यक्रमों ने डॉ. अंबेडकर के विचारों—न्याय, समानता और सामाजिक सद्भाव—के प्रति रेलवे कर्मियों की प्रतिबद्धता को पुनः मजबूत किया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    सिवान में रंगदारी का सनसनीखेज मामला, सांसद और विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

    Continue reading
    नालंदा में उम्रदराज महिलाओं ने दी परीक्षा, साक्षरता अभियान में बढ़ा उत्साह

    Continue reading