अमृत भारत ट्रेन में महंगा होगा सफर देने दूसरी ट्रेनों के मुकाबले 17% महंगा होगा किराया

30 दिसंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं जो राम की नगरी अयोध्या से बिहार के दरभंगा जिले के लिए रवाना होगी. रेलवे बोर्ड ने बताया है कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक किलोमीटर से लेकर 50 किलोमीटर तक की यात्रा करने के लिए  न्यूनतम किराया 35 रुपये देना होगा, जिसमें रिजर्वेशन चार्ज और दूसरे तरह के चार्ज शामिल नहीं हैं.

रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को सर्कुलर जारी कर अमृत भारत ट्रेन के फेयर स्ट्रक्चर की जानकारी दी है जिसमें दूरी के स्लैब के साथ फेयर टेबल अटैच है और जिसमें सेकेंड क्लास और स्लीपर-क्लास का किराया दिया हुआ है. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी जिस पहली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे उसमें केवल सेकेंड-क्लास और स्लीपर-क्लास के ही कोच हैं. रेलवे बोर्ड ने अबतक एसी-कोच का किराया तय नहीं किया है.

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया है कि अमृत भारत ट्रेन के सेकेंड और स्लीपर क्लास के किराये का दूसरे मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये से तुलना करें तो अमृत भारत ट्रेन का किराया 15 से 17 फीसदी तक महंगा होगा. दूसरे ट्रेनों में एक से 50 किलोमीटर तक के सफर का किराया रिजर्वेशन चार्ज और दूसरे चार्ज को छोड़कर 30 रुपये है जबकि अमृत भारत ट्रेन का 35 रुपया यानि 17 फीसदी महंगा.

सर्कुलर में रेलवे बोर्ड ने कहा कि इन ट्रेनों में कंसेशन टिकट स्वीकार्य नहीं किया जाएगा. रेलवे कर्मचारियों के लिए विशेषाधिकार पास, पीटीओ (प्रिविलेज टिकट ऑर्डर), ड्यूटी पास की पात्रता मेल/एक्सप्रेस में पात्रता के बराबर होगी. सर्कुलर के मुताबिक, सांसदों को जारी किए गए पास, विधायकों – एमएलसी को जारी किए गए रेल यात्रा कूपन (टीआरसी) और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए जारी पास के आधार पर टिकटों की बुकिंग की अनुमति होगी क्योंकि उसे रिंबर्स करने का प्रावधान है. रेलवे बोर्ड ने सीआरआईएस से अमृत भारत रेलगाड़ियों और उनके किराए को लेकर सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव करने को कहा है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

भागलपुर में घना कोहरा बना यात्रियों की मुश्किल, कई ट्रेनें रद्द; लंबी दूरी की सेवाएँ प्रभावित
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 2, 2025

Share भागलपुर, 2 दिसंबर 2025. भागलपुर में जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने दैनिक जीवन के साथ-साथ रेलवे परिचालन को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कम…

Read more

Continue reading
शीतकालीन कोहरे के बीच रेलवे ने कई मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को किया रद्द — 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा नियमन
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 1, 2025

Share मालदा/कोलकाता। पूर्व रेलवे, मालदा डिवीजन ने शीतकालीन मौसम 2025–26 के दौरान घने कोहरे की संभावित स्थिति को देखते हुए महत्वपूर्ण मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया है।…

Read more

Continue reading