इंडियन रेलवे के साथ करिए सस्ते में पूर्वोत्तर की सैर, IRCTC का शानदार पैकेज, जानिए सारे डिटेल

IRCTC ने देश के विहंगम और प्राकृतिक सौंदर्य से भरे उत्तर-पूर्वी राज्यों की यात्रा के लिए टूर पैकेज का एलान किया है. IRCTC ने इसे नार्थ ईस्ट डिस्कवरी (North East Discovery) पैकेज का नाम दिया है. भारत गौरव ट्रेन स्कीम के तहत कंपनी यात्रियों को उत्तर-पूर्व के सौंदर्य का दर्शन कराएगी. इस 14 रात और 15 दिन की यात्रा में आपको असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय घुमाया जाएगा.

प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विविधता से भरे हैं ये राज्य

उत्तर-पूर्व भारत के इन राज्यों को सेवन सिस्टर कहा जाता है. शानदार सीनरी, खुशनुमा मौसम, जैव विविधता, वाइल्डलाइफ, ऐतिहासिक स्थान, विशेष संस्कृति और खुशमिजाज लोग यहां की पहचान हैं.

कितना आएगा खर्च 

उत्तर-पूर्व का यह टूर 16 नवंबर को दिल्ली से शुरू होगा. 15 दिन के इस टूर में आपको पांच राज्यों के दर्शन कराए जाएंगे. इस टूर की कीमत 75 हजार रुपये से शुरू होकर 1.37 लाख रुपये तक जाती है. इसमें फर्स्ट एसी (कूपे), फर्स्ट एसी (केबिन), 2एसी और 3एसी के पैकेज होंगे. इसी आधार पर आपका किराया भी तय होगा.

यात्रा का रूट 

इस टूर पैकेज में गुवाहाटी, नाहरलागुन, शिबसागर टाउन (अहोम राज्य की राजधानी), फुरकटिंग, कुमारघाट, अगरतला और दीमापुर ले जाया जाएगा. आप कामाख्या मंदिर, ब्रह्मपुत्र नदी, उमानंदा मंदिर, जोरहाट के चाय बागान, गोम्पा बुद्ध मंदिर अहोम राजाओं से जुड़े स्थान, उनाकोटी, डॉन बॉस्को म्यूजियम, चेरापूंजी और काजीरंगा नेशनल पार्क जैसी कई सारी जगह घूम सकते हैं.

कहां से मिलेगी ट्रेन और कितनी सुविधाएं होंगी 

इस विशेष ट्रेन को आप दिल्ली, आगरा, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी से पकड़ सकते हैं. पैकेज में आपको ट्रेन की यात्रा के अलावा, एसी होटल में पांच दिन का स्टे, ट्रेन और होटल में शाकाहारी खाना, साइट सीइंग के लिए एसी गाड़ियां, ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज, काजीरंगा नेशनल पार्क में जीप सफारी और यात्रा बीमा भी दिया जाएगा.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर में घना कोहरा बना यात्रियों की मुश्किल, कई ट्रेनें रद्द; लंबी दूरी की सेवाएँ प्रभावित
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 2, 2025

    Share भागलपुर, 2 दिसंबर 2025. भागलपुर में जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने दैनिक जीवन के साथ-साथ रेलवे परिचालन को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कम…

    Continue reading
    शीतकालीन कोहरे के बीच रेलवे ने कई मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को किया रद्द — 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा नियमन
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 1, 2025

    Share मालदा/कोलकाता। पूर्व रेलवे, मालदा डिवीजन ने शीतकालीन मौसम 2025–26 के दौरान घने कोहरे की संभावित स्थिति को देखते हुए महत्वपूर्ण मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया है।…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *