बिहार स्वच्छता पोर्टल अपडेट को लेकर भागलपुर में जिला स्तरीय अधिकारियों की ट्रेनिंग

भागलपुर, 26 सितंबर 2025: समीक्षा भवन, भागलपुर में शुक्रवार को बिहार स्वच्छता पोर्टल को अपडेट करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण का आयोजन उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह के निर्देश पर किया गया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट PMU लीड श्री गोविंद कुमार ने विभिन्न विभागों से आए जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उनके प्रतिनिधियों को पोर्टल पर डाटा अपडेट करने की प्रक्रिया समझाई।


तय की गई प्रक्रिया

  • अब प्रत्येक माह के अंतिम पाँच दिनों में स्वच्छता पोर्टल पर आवश्यक जानकारियाँ अपलोड की जाएंगी।
  • इसके जरिए जिले में चल रहे स्वच्छता से जुड़े कार्यों, प्रगति और उपलब्धियों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी।

प्रशिक्षण का उद्देश्य

अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि पोर्टल पर अपडेट होने वाली सूचनाएँ सटीक और समय पर उपलब्ध हों, ताकि नीति-निर्धारण और योजना क्रियान्वयन में आसानी हो।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading