WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251007 WA0000

ईवीएम संचालन, मॉक पोल और मतदान प्रक्रिया की दी गई जानकारी

भागलपुर | 6 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में सोमवार को भागलपुर के टाउन हॉल में जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण सत्र में ईवीएम (EVM) संचालन, मॉक पोल की प्रक्रिया, पोलिंग एजेंटों की भूमिका, और मतदान केंद्र परिसर से जुड़े प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों को मतदान के दिन की पूरी कार्यप्रणाली का प्रायोगिक प्रदर्शन (डेमो) दिखाया गया ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की त्रुटि न हो।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि हर बीएलओ को अपने बूथ क्षेत्र की जानकारी पूरी तरह होनी चाहिए और उन्हें मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी निभानी है। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि ईवीएम की सीलिंग, मॉक पोल की रिपोर्टिंग, वीवीपैट की हैंडलिंग और मतदान के बाद की प्रक्रियाओं को कैसे सही ढंग से पूरा किया जाए।

अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर सुव्यवस्थित और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए बीएलओ की भूमिका अहम है। जिला प्रशासन ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची, मतदान केंद्र और लॉजिस्टिक तैयारियों की दोबारा जांच कर लें ताकि किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

प्रशिक्षण सत्र में निर्वाचन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और तकनीकी प्रशिक्षक भी मौजूद रहे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें