भागलपुर जिले के सनोखर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। साहू पर गांव निवासी 18 वर्षीय नयन कुमार की सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा उसके घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार बाइक ने सीधे उसे टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नयन मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन नयन को लेकर पहले कहलगांव सदर अस्पताल पहुंचे, जहाँ हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया।
मायागंज अस्पताल में घंटों चले उपचार के बाद भी नयन को बचाया नहीं जा सका और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इकलौते कमाऊ बेटे की मौत से परिवार में मातम
नयन कुमार अपने परिवार के पांच भाई-बहनों में इकलौते भाई थे। परिवार का एकमात्र सहारा भी वही था। बाहर मजदूरी करके वह अपने माता-पिता और परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को बेसहारा कर दिया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर है, क्योंकि नयन सभी के बीच सरल स्वभाव और मेहनती युवक के रूप में जाना जाता था।


