बांका, बिहार | 6 जून 2025:
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। ज्येष्ठ गोरनाथ मंदिर में मेला देखने जा रही चार बच्चियां चांदन नदी पार करते समय डूब गईं। इस हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि दो को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया। पूरे इलाके में इस घटना से मातम पसर गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चारों बच्चियां मेला देखने के लिए पैदल ही चांदन नदी पार कर रही थीं। नदी में पानी अपेक्षाकृत अधिक था और गहराई का अंदाज़ा न होने के कारण वे डूबने लगीं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चियों को नदी से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने दो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।
मृत बच्चियों की पहचान
- राखी कुमारी, पिता: उदय यादव, निवासी: शिकानपुर गांव
- निशा कुमारी, पिता: रुपेश यादव, निवासी: शिकानपुर गांव
इलाजरत बच्चियों की पहचान
- काजल कुमारी, पिता: सुभाष यादव
- अनिषा कुमारी, पिता: पांडव यादव
इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से चांदन नदी पर पुल निर्माण की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल मेले के दौरान इसी नदी को पार कर जाना पड़ता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है।