भागलपुर। शहर के सबसे व्यस्त और संवेदनशील इलाकों में शामिल घंटाघर चौक और शहीद चौक पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए नगर निगम ने ठोस पहल शुरू कर दी है। ट्रैफिक सुधार योजना के तहत शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को वर्तमान स्थान से कुछ दूरी पर स्थानांतरित करने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गुरुवार को नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक मोहम्मद रेहान अहमद और टाउन प्लानर मन्नू यादव ने संयुक्त रूप से स्थल का सर्वेक्षण किया। इस दौरान ट्रैफिक मूवमेंट, सड़क की चौड़ाई और मोड़ की संरचना का आकलन किया गया।
टाउन प्लानर मन्नू यादव ने बताया कि यह पूरी योजना के निर्देश पर तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य मोड़ को सुरक्षित बनाना और वाहनों के सुचारू आवागमन के लिए पर्याप्त स्पेस उपलब्ध कराना है। इसी कारण शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को कुछ दूरी पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है।
नगर निगम के अनुसार, इस प्रतिमा शिफ्टिंग परियोजना पर करीब 10 लाख रुपये से अधिक की लागत आने का अनुमान है। प्रतिमा को सुरक्षित रूप से स्थानांतरित करने के लिए पाइलिंग का काम शुक्रवार से शुरू कर दिया जाएगा, ताकि नया स्थान मजबूत और टिकाऊ बनाया जा सके।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि प्रतिमा स्थानांतरण के बाद घंटाघर और शहीद चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या में काफी हद तक कमी आएगी और आम लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। साथ ही यह कदम शहर में स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।


