भागलपुर: दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। यह नई व्यवस्था कल से शुरू होकर विसर्जन तक प्रभावी रहेगी।
शहर यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने शहरवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि माणिक सरकार चौक से दुर्गाबाड़ी तक का मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा। इस रूट पर केवल श्रद्धालु पैदल होकर माता दुर्गा के दर्शन कर सकेंगे।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न पूजा पंडालों के पास पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। डीएसपी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई वाहन चालक निर्धारित ट्रैफिक रूट का पालन नहीं करता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।
साथ ही उन्होंने सभी पूजा समितियों से अपील की कि पंडालों में तैनात जवानों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें, ताकि यह पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सके।


