भागलपुर। रविवार की सुबह में छाए हल्के कोहरे ने लोगों को ठंड का एहसास करा दिया। हालांकि ये दिन के निकलने के बाद ही छंट गया। वहीं धूप ने गुनगुनी गर्मी का एहसास करा गई। रात में ओस गायब है, जिससे आर्द्रता का स्तर 65 से 80 प्रतिशत के बीच बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो उत्तर-पश्चिम भारत में बह रही जेट स्ट्रीम यानी तेज हवाओं के कारण भागलपुर समेत पूर्वी बिहार का मौसम सोमवार को बदल सकता है। सोमवार को बदरी रहेगा और दिन में ठंड बढ़ेगी। वहीं रात में ठंड बनी रहेगी और सुबह में हल्का कोहरा छाया रहेगा। रविवार को अधिकतम तापमान 25.1 व न्यूनतम 11.0 डिग्री सेल्सियस रहा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। जिससे दिन में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के बीच दिन का पारा तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक लुढ़केगा। जबकि रात में ठंड और सुबह में कोहरा छाया रहेगा।