बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे थम जाएगा। आगामी 11 नवंबर को राज्य की 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने पूरा जोर लगा दिया है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रोहतास जिले के काराकाट में जनसभा को संबोधित किया।
चुनावी मंच पर ही काटा जन्मदिन का केक
रविवार को तेजस्वी यादव अपने जन्मदिन के मौके पर काराकाट के संजौली क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभा में पहुंचे।
सभा के दौरान समर्थकों ने “हैप्पी बर्थडे तेजस्वी जी” लिखे पोस्टर लहराए और तेजस्वी यादव ने मंच पर ही केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।
तेजस्वी ने यहाँ माले उम्मीदवार अरुण कुमार के लिए वोट मांगे।
तेजस्वी का वादा—सरकार बदलते ही लागू होंगी नई योजनाएँ
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि इस “बेईमान सरकार” को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर—
✅ माई-बहन मान योजना लागू होगी
✅ 14 जनवरी को सभी महिलाओं के खाते में ₹30,000 भेजे जाएंगे
✅ गैस सिलेंडर की कीमत ₹500 कर दी जाएगी
✅ पेंशन बढ़ाकर ₹1,500 प्रति माह की जाएगी
उन्होंने कहा कि “यह सब तभी संभव है जब जनता एक बार तेजस्वी यादव को मौका दे।”
रोहतास में आज पाँच चुनावी सभाएँ करेंगे तेजस्वी
संजौली इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित यह सभा भीड़-भाड़ और उत्साह से भरी रही।
आज दूसरे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले तेजस्वी यादव रोहतास जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल पांच चुनावी सभाएँ कर रहे हैं।
दूसरे चरण की तैयारी चरम पर
चुनाव प्रचार के थमने के साथ ही सभी पार्टियाँ बूथ-स्तर की रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं।
वहीं, सुरक्षा एजेंसियाँ मतदान को शांतिपूर्ण बनाने के लिए व्यापक व्यवस्था में लगी हैं


