राजद नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और पदाधिकारियों को साफ संदेश दिया है कि टिकट वितरण में अब पैसा और पैरवी की कोई जगह नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों का चयन केवल सर्वे रिपोर्ट और योग्यता के आधार पर होगा।
बुधवार को पटना स्थित अपने आवास पर आयोजित बैठक में तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और चुनाव जीतकर सरकार बनाना ही लक्ष्य है। इसके लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना होगा।
तेजस्वी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि एसआईआर (Special Revision of Voter List) के दौरान हटाए गए नामों की पहचान करें, नये नाम जुड़वाएँ और गलत तरीके से जुड़े नामों पर आपत्ति दर्ज कराएँ। उन्होंने कहा कि सात दिन के अंदर यह कार्य पूरा होना चाहिए, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
बैठक में मौजूद राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी के लक्ष्य को पूरा करने में तन-मन से जुटें। वहीं, राज्यसभा सांसद संजय यादव ने एसआईआर की तकनीकी खामियों पर प्रेजेंटेशन दिया और बताया कि उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है।


