
गया/नीमचक बथानी, 16 जून।दिल्ली में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने गया जिले के तीन घरों की खुशियों को मातम में बदल दिया। अतरी थाना क्षेत्र के केवटी गांव और गेहलौर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान
- विजय कुमार — ग्राम खजूरी, थाना गेहलौर
- रमाकांत प्रसाद (30 वर्ष) — ग्राम केवटी, थाना अतरी
- नंदू कुमार (25 वर्ष) — ग्राम केवटी, थाना अतरी
- घायल : राजाराम कुमार (20 वर्ष) — ग्राम केवटी
घायल राजाराम कुमार को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
गांवों में पसरा मातम
एक साथ तीन युवकों की मौत की खबर जैसे ही गांवों में पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार रात से ही तीनों गांवों में चूल्हे नहीं जले। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। घरों में सन्नाटा पसरा हुआ है और हर तरफ मातम का माहौल है।
परिजनों के अनुसार, तीनों युवक रोज़गार के सिलसिले में दिल्ली गए हुए थे। काम खत्म कर रात को लौटने के दौरान यह भीषण हादसा हुआ।
सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा और घायल को बेहतर इलाज की मांग की है।