महाकुंभ भगदड़ में बिहार के तीन और श्रद्धालुओं की मौत

महाकुंभ में हुए भगदड़ में सूबे के तीन और लोगों की मौत होने की सूचना है, जबकि 11 अब तक लापता हैं। मरने वालों में छपरा से दो, आरा से एक और लापता लोगों में छपरा से तीन, हाजीपुर से एक, जमुई से दो, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और प.चंपारण से 5 लोग अभी तक घर नहीं लौटे हैं।

छपरा के इसुआपुर प्रखंड की डुमरी छपिया पंचायत के छपिया गांव की 60 वर्षीय माना देवी व 19 वर्षीया उनकी पुत्री लड्डु कुमारी की भगदड़ में दब जाने से मौत हो गई है। सोशल मीडिया के द्वारा अस्पताल में खींचे गए फोटो से गांव के लोगों ने माना देवी व लड्डु कुमारी की पहचान की। वहीं भोजपुर की 50 वर्षीया महिला पूनम देवी की भी भगदड़ में जान चली गयी। परिजन शव को लेने प्रयागराज रवाना हो गए। वहीं गड़खा के पचभेड़िया के राजेंद्र राय की पत्नी सुनिता उर्फ सुमिला मढ़ौरा के भावलपुर व बनियापुर के हरपुर की तीन महिलाएं, राघोपुर के वीरपुर की रहने वाली राजेश्वर सिंह की पत्नी देवराज देवी, झाझा के फोक्सा गांव की सास-बहू गुम हैं। गांव के बालदेव यादव की पत्नी मनमा देवी और उनकी बहू रेखा देवी भगदड़ के दौरान साथ गए गांव और परिवार के अन्य लोगों से बिछड़ गईं और तब से दोनों लापता हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा: संदिग्ध लड्डू खाने से 6 साल के दिव्यांशु और 8 माह की बहन अंशिका की मौत, गांव में दहशत

    Continue reading
    पटना में रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा: बेकाबू कार ने 6 लोगों को कुचला, 60 वर्षीय चांसी राय की मौत; CCTV फुटेज सामने आया

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *