Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Flights jpeg

नई दिल्ली, एजेसी। विमानों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला जारी है। गुरुवार को 83 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

एयर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो की 20-20, अकासा एयर की 13 तथा एलायंस एयर और स्पाइसजेट की पांच-पांच उड़ानें शामिल हैं। विभिन्न एयरलाइंस में आ रहे बम के संदेशों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सहित देशभर के एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

पिछले 11 दिनों में भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित करीब 250 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।जिन 83 से अधिक विमानों को धमकी दी गई उनमें घरेलू व अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें शामिल हैं।

इन धमकियों से यात्रियों को सफर में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उड़ानों में घंटों की देरी होने पर लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। विमान में धमकी के बाद देश के कई हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया। गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और गोवा में मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी गुरुवार को हाई अलर्ट पर रखा गया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें