Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20250403 123209

अगर दानापुर मंडल में आप बिना टिकट ट्रेनों से यात्रा करते हैं तो खैर नहीं है. क्योंकि अब लाल रंग की स्पेशल ट्रेन में बैठकर विशेष टीम मंडल के अलग-अलग इलाकों में जाकर टिकट चेकिंग अभियान चलाने के साथ जुर्माना वसूलेगी. इतना ही नहीं अगर जो यात्री जुर्माना नहीं देंगे उनको रेलवे नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दंडाधिकारी के पास पेश किया जायेगा, जरूरत पड़ी तो ऐसे आरोपित लोगों को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से पटना व दानापुर भी लाया जा सकता है.

टिकट अभियान स्पेशल ट्रेन

दरअसल बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के निर्देशनुसार डीआरएम जयंत कुमार चौधरी, एडीआरएम आधार राज और सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ की मौजूदगी में टिकट अभियान स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश पांडा भी मौजूद थे. इस ट्रेन को डीआरएम ने हरी झंडी दिखाकर दानापुर स्टेशन से 12:05 बजे दानापुर-डीडीयू सेक्शन के लिए लाल गाड़ी टिकट चेकिंग स्पेशल पहली बार चलाया गया.

लाल गाड़ी में होंगे दो डिब्बे

सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि आम यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो और बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों पर लगाम लगें इसको लेकर यह लाल गाड़ी रवाना किया गया है. इस लाल गाडी दो डिब्बे शामिल किये गये हैं. जो मुख्य रूप से स्पेशल टिकट जांच ट्रेन बनाई गयी है.

26 स्टॉफ व 15 आरपीएफ रहेंगे शामिल

आज इस अभियान में कुल 26 चेकिंग स्टाफ और 15 आरपीफ स्टाफ शामिल किये गये हैं. इस अभियान दौरान पहले दिन ट्रेन जैसे ही रवाना हुई तो दानापुर-डीडीयू सेक्शन के बिहटा स्टेशन के सभी प्लेटफार्म को जांच किया गया. इस दौरान गाड़ी नंबर, 63265 (डीडीयू पटना मेमू ) 13239 (पटना कोटा एक्सप्रेस) 12792 (दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस) 12391 (श्रमजीवी एक्सप्रेस) 20802 (मगध एक्सप्रेस) का चेकिंग किया गया और इसके साथ आरा स्टेशन पर भी सभी प्लेटफार्म एवं ट्रेनों की विशेष जांच की गयी और इसके बाद कुल्हारिया स्टेशन पर भी गाडी नंबर 12791(सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस ) 04448 (नई दिल्ली पटना स्पेशल ट्रेन ) की जांच की गयी.

जांच के दौरान 700 करीबन बिना टिकट/अनियमित टिकट वाले यात्री पकड़े गये जिनसे पेनाल्टी के तौर पर करीबन 2,50,000 रुपये रेल राजस्व अर्जित किया गया. अभियान अब जारी रहेगा.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें