Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230612 122637644

मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. राजधानी पटना के साथ पूरे बिहार में मानसून अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले दो दिनों से कई जिलों में बारिश हो रही है. हालांकि बारिश के बाद लोगों को उमस वाली गर्मी से परेशानी भी होती है।

बारिश के बावजूद गर्मीः मौसम विभाग के अनुसार बहुत जल्द पूरे बिहार में मानसून का व्यापक असर देखने को मिलेगा. इसबार पूरे बिहार में जमकर बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार कई सालों का इसबार रिकॉर्ड टूटने वाला है. जितनी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी हुई उतनी ही रिकॉर्ड तोड़ बारिश भी होने वाली है।

20 साल का टूटेगा रिकॉर्डः मौसम विभाग ने इसको लेकर पहले ही आंकड़ा जारी कर चुका है. इसबार पिछले 20 साल का रिकॉर्ड टूटेगा. साल 2007 में सामान्य से 30 प्रतिशत अधिक बारिश हुई थी लेकिन इसबार इससे भी ज्यादा की उम्मीद की जा रही है. राज्य में पूरे मानसून में तेज आंधी, वज्रपात और बारिश की संभावना है।

3 जुलाई तक बारिश के आसारः मौसम विभाग के अनुसार किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, कटिहार, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सारण पटना, वैशाली सहित कई जिलों में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. 29 जून से 2 जुलाई तक इन जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 3 जुलाई तक पूरे बिहार में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।

13 से 53 एमएम बारिश होने की संभावनाः मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. जिसमें पश्चिमी चंपारण, पटना, पूर्वी चंपारण, बक्सर, भागलपुर, अररिया, सिवान, वैशाली, भोजपुर, कटिहार, अरवल, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, बांका, गया में बारिश को लेकर पूर्वानुमान का आंकड़ा जारी किया गया है. इन जिलों में 13 से 53 एमएम बारिश होने की संभावना है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें