Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
PhotoCollage 20241115 104254989 png

राजधानी पटना में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है। इसको देखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने रूट पार्ट जारी किया। फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, शव वाहन और इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर सभी के लिए यह व्यवस्था बनी रहेगी। लोगों की सुविधा के लिए 18 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई।

शहर के 8 अस्पताल AIIMS, PMCH, अरबिंद हॉस्पिटल, तारा हॉस्पिटल, उदय हॉस्पिटल, उदय नारायण हॉस्पिटल, कुर्जी और बीएम मंडल हॉस्पिटल को अलर्ट मोड में रखा गया है। कार्तिक पूर्णिमा पर रूट पार्ट गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक से गायघाट तक माहनों की नो एंट्री है।

सभी इंट्री प्वाइंट बंद रहेगा। पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज पाउंड में श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है। कारगिल बौक से पश्चिम शाहपुर तक रास्ता बंद रहेगा।

पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर से जो एडवाइजरी जारी की गयी है। उसके अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन शुक्रवार को दीघा-अशोकपथ से जेपी सेतु आने वाले श्रद्धालुओं को पाटली पथ उत्तरी छोर के पास से यू टर्न करना होगा। पाटली पथ के ऊपर गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।

यदि कोई गाड़ी गायघाट से अशोक राजपथ आता है तो उसे गांधी चौक से बारी रोड डायवर्ट किया जाएगा। अशोक राजपथ से गांधी मैदान जाने वाला रास्ता कल बंद रहेगा। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न घाटों के पास गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

जेपी सेतु पर 14 नवम्बर की रात 10 बजे से शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक आवागमन बंद होगा। छपरा या सोनपुर से पटना की ओर आने की यदि सोच रहे हैं तो इरादा बदल दें क्योंकि जेपी सेतु पर यातायात बंद रहेगा।

पटना से छपरा, हाजीपुर, सोनपुर जाने वाली गाड़ियां इस दौरान महात्मा गांधी सेतु से होकर गुजरेगी। जेपी सेतु से पटना की ओर आने वाले वाहनों को गंगा पथ पर नीचे नहीं आने दिया जाएगा। ये सभी वाहन सीधे जेपी सेतु के अप्रोच पथ से अशोक राजपथ की ओर निकल जाएंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें