Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

T20 WC 2024 में खेलने के लिए तरस गए ये 11 खिलाड़ी, शानदार फॉर्म में होने के बाद भी Playing 11 में नहीं मिला मौका

GridArt 20240702 120905806 jpg

अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप का रोमांच अब खत्म हो चुका है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर इस बार खिताब को अपने नाम किया है। वैसे तो इस टूर्नामेंट में शानदार खिलाड़ियों के भरमार थी, जिन्होंने अपने कमाल के प्रदर्शन से फैंस का खूब मनोरंजन किया और अपनी-अपनी टीमों को मैच जीताने में भी अहम भूमिका निभाई।

वहीं टी20 विश्व कप के दौरान कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिनको टीम में तो शामिल किया गया था लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। शानदार फॉर्म में होने के बाद भी ये खिलाड़ी विश्व कप में मैच खेलने के लिए तरस गए।

3 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया। भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी थी, लेकिन टूर्नामेंट के बीच में कई बार ऐसा लगा कि जो तीन शानदार खिलाड़ी बाहर बैठे हैं उनको खिलाने का समय आ गया है लेकिन ऐसा हो न सका। इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया, जिसके चलते युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को पूरे टूर्नामेंट में बाहर बैठे रहना पड़ा। विराट कोहली के लिए ये टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा और कोहली ओपनिंग में एक दम से फ्लॉप साबित हुए।

इस दौरान कई बार लगा कि अब टीम को यशस्वी जायसवाल से ओपनिंग करानी चाहिए लेकिन कोच और कप्तान की अलग ही सोच थी। हालांकि विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में टीम के लिए अहम पारी खेलकर चैंपियन बनने में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने के बावजूद संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को भी पूरे टूर्नामेंट में बाहर बेंच पर बैठना पड़ा। टीम इंडिया ही नहीं बाकी टीमों के भी कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में होने के बावजूद बाहर बैठे रहे।

इन 11 खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

यशस्वी जायसावल (भारत), संजू सैमसन (भारत), युजवेंद्र चहल (भारत), बेन डकेट (इंग्लैंड), जोश इंग्लिश (ऑस्ट्रेलिया), शिमरन हेटमायर (वेस्टइंडीज), निसर्ग पटेल (यूएसए), साकिब जुल्फिकार (नीदरलैंड), ग्राहम ह्यूम (आयरलैंड), ऋषिव जोशी (कनाडा) और फरीद अहमद (अफगानिस्तान)।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading