Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में दशहरा पूजा स्थलों के पास सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

ByKumar Aditya

अक्टूबर 1, 2024
Police jpeg

पटना। बिहार में दशहरा पूजा के दौरान भीड़ वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी होगी और सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। पूजा स्थलों के आसपास के क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जाएंगे। बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सोमवार को मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में दशहरा और अन्य पर्व-त्योहारों को लेकर सुरक्षा इंतजामों की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। करीब एक घंटे तक चली बैठक में जिलावार सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गयी।

सभी डीएम-एसपी को इस दौरान अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया। विशेष रूप से दशहरा के बाद मूर्ति विसर्जन के रूटों पर पुलिस बलों की तैनाती करने, नदी घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल और संवेदनशील स्थानों पर नजर रखने का निर्देश दिया। राज्य के विभिन्न जिलों में नए डीएम-एसपी की तैनाती की गयी है, इसलिए उन्हें स्वयं पहले जाकर सभी पूजा स्थलों एवं रूट की जानकारी लेने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में राज्य के पुलिस महानिदेशक आलोक राज, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, विशेष सचिव के. सुहिता अनुपम, राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेन्द्र सिंह गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक, विधि-व्यवस्था संजय सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी शामिल थे। वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक शामिल हुए।