भागलपुर में काली पूजा विसर्जन के दौरान डीजे पर रहेगी रोक,लाउडस्पीकर व बॉक्स बजेगा
विसर्जन में डीजे पर रोक, सिर्फ लाउडस्पीकर व बॉक्स मान्य
केंद्रीय महासमिति के अध्यक्ष ब्रजेश साह व महामंत्री आनंद मिश्रा ने महासमिति के कार्यों की जानकारी दी। महासमिति ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि इस बार भी शांतिपूर्ण तरीके से मेला और विसर्जन संपन्न होगा। नेजाहत अंसारी ने कहा कि नाथनगर इलाके में 14 प्रतिमाओं का विसर्जन होता है। यहां गंगा-जमुना संस्कृति के तहत सद्भाव से प्रतिमा चंपा नदी में विसर्जित कराई जाती है।
बैठक में समिति अध्यक्ष विश्वेश आर्या, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आनन्द कुमार आदि की मांग पर डीएम ने बिजली विभाग के अभियंता को लूज तार दुरुस्त करने को कहा। साथ ही परबत्ती के पास गड्ढा को भरने के लिए एनएच के इंजीनियरों को निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि विसर्जन में डीजे नहीं बजेगा। सिर्फ दो बॉक्स और लाउडस्पीकर बजेगा। इससे पहले डीएम ने सभी थानेदारों को काली पूजा और विसर्जन शोभायात्रा में मुस्तैदी से रहने का निर्देश दिया। रूट से लेकर पंडाल तक सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा। कहा, विसर्जन की वीडियोग्राफी व ड्रोन से निगरानी के लिए काम प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न भागों में क्रियाशील सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी। बैठक में कमल जायसवाल, जयनंदन आचार्य, भवेश यादव, देवाशीष बनर्जी आदि मौजूद रहे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.