ljp pashupati jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी जोरों पर है, और इसी बीच राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (एनएलजेपी) ने एक बड़ा ऐलान किया है। पार्टी के प्रमुख नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने साफ तौर पर कहा है कि यदि विधानसभा चुनाव में एनएलजेपी को उचित सम्मान नहीं मिला, तो उनकी पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भी एनएलजेपी ने एक सीट की मांग की है।

पशुपति पारस ने लोकसभा चुनाव को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी को उचित सम्मान नहीं मिला था और इसे धोखा करार दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि झारखंड में उनके प्रदेश अध्यक्ष की सक्रियता के चलते कम से कम एक सीट जरूर मिलेगी।