लालू प्रसाद को बधाई देने वालों का लगा तांता, ललन सिंह ने भी दी बधाई, मनेर के लड्डू के साथ पहुंचे भाई वीरेन्द्र

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का आज 76वां जन्मदिन है। इस मौके पर पटना में राबड़ी आवास पर काफी गहमागहमी है। लालू प्रसाद के फैंस के साथ-साथ पार्टी नेता और कार्यकर्ता अपने चहेते लालू प्रसाद को विश करने के लिए राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं। 10, सर्कुलर रोड पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी लालू प्रसाद को बधाई दी है और उनके दीर्घायु होने की कामना की। वहीं, बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद के मार्गदर्शन में विपक्षी एकता और महागठबंधन की सरकार केन्द्र में बनेगी।

आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक भी राबड़ी आवास पहुंचे और खास अंदाज में लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ ही आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र भी गुलदस्ता और मनेर के लड्डू के साथ 10, सर्कुलर रोड पहुंचे और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को शुभकामना दी और दीर्घायु होने की कामना की। इसके साथ ही आरजेडी के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी भी लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाई देने पहुंची।

गौरतलब है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का आज 76वां जन्मदिन है लिहाजा पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा खास तैयारी की गई है। पूरे प्रदेश दफ्तर को लाइटिंग से सजाया गया है। पार्टी दफ्तर के बाद विशेष बैनर भी लगाया गया है। बताया जा रहा है कि आरजेडी कार्यालय से 76 पौंड का केट लेकर 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर जाएंगे, जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच लालू प्रसाद केक काटेंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    सोमनाथ हमले के 1000 वर्ष पूरे – शिव भक्ति में लीन दिखे प्रधानमंत्री, डमरू बजाकर दी वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि

    Share सोमनाथ (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *