गली में ऑटो खड़ा करने को लेकर हुआ विवाद

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सासाराम से निकल कर सामने आ रहा है। जहां गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मोहल्ले में गली में ऑटो खड़ा करने से मना करने पर एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। घायल संतोष कुमार सिंह को इलाज के लिए सासाराम के अस्पताल लाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद पुलिस की टीम एक्टिव मोड में काम कर रही है।

बताया जाता है कि गोरक्षनि में काफी सकरी गली है। उसमें कुछ लोग ऑटो खड़ा कर रहे थे। जिसके लिए लगातार कुछ दिनों से मना किया जा रहा था। गली के लोग इसका विरोध भी कर रहे थे। इसको लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद में पहले गाली गलौज हुई। लेकिन बाद में फायरिंग कर दी गई। जिसमें संतोष कुमार घायल हो गए। उनके पैर में दो गोली लगी है। जिनका इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में चल रहा है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *