‘बाहरी भीतरी कुछ नहीं होता, शिवहर से मेरा 30 वर्षों का नाता’, रितु जायसवाल पर लवली आनंद का पलटवार

मोतिहारीः छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में प्रत्याशियों की सरगर्मी बढ़ गई है. शिवहर लोकसभा सीट की एनडीए प्रत्याशी जदयू की लवली आनंद ने पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लालू परिवार पर जंगलराज को बढ़ाने का आरोप लगाया. साथ ही विरोधियों द्वारा उन्हें बाहरी बताने पर पलटवार किया।

‘बाहरी-भीतरी कुछ नहीं होता है’: लवली आनंद ने अपने ऊपर बाहरी होने के लगाये जा रहे आरोपों पर कहा कि बाहरी-भीतरी क्या होता है. प्रधानमंत्री मोदी भी गुजरात के रहने वाले हैं, लेकिन बनारस से चुनाव लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि जिसका 30 वर्षों से जहांं से संबंध रहता है, वह वहीं का होता है. हालांकि जनता अफवाह फैलाने वालों की बातों में नहीं आने वाली है।

“बाहरी-भीतरी कुछ नहीं होता है. जिसने यहां की जनता की सेवा की है. सुख दुःख में साथ रहा हो, वह बाहरी कहां से हो गया. बेवजह अफवाह फैलाई जा रही है. जो मुझे बाहरी बोल रहा है, वह खुद बाहर के हैं. जनता गुमराह नहीं होने वाली है. आज की जनता काफी समझदार है. वह सब समझती है.”- लवली आनंद, एनडीए प्रत्याशी

जनता से वोट की अपील: बता दें कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र में पूर्वी चंपारण जिला का ढ़ाका, चिरैया और मधुबन विधानसभा क्षेत्र आता है. लवली आनंद, मधुबन विधानसभा क्षेत्र के रुपनी, भेलवा और माड़ीपुर पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया और अपने लिए वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने बड़े बुजूर्गों का आशिर्वाद लिया और लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने की अपील की।

शिवहर से लवली आनंद को टिकट: राजनीतिक जानकारों की मानें तो शिवहर लोकसभा क्षेत्र राजपूतों का गढ़ माना जाता है, इसलिए इस बार वैशाली की पूर्व सांसद लवली आनंद को यहां से उतारा गया है. लवली आनंद पूर्व आईएएस की पत्नी रितु जायसवाल को टक्कर देंगी. वह सहरसा की रहने वाली हैं, इसलिए विपक्ष की तरफ से उन्हें बाहरी बताया जा रहा है।

शिवहर से सांसद रहे हैं आनंद मोहन: बता दें कि लवली आनंद के सुपुत्र चेतन आनंद शिवहर से विधायक हैं. वहीं आनंनद मोहन भी शिवहर से सांसद रह चुके हैं. बता दें कि बीते 15 वर्षों से यह सीट भाजपा के खेमे में थी, लेकिन गठबंधन में होने की वजह से इस बार यह सीट जदयू के खेमे में चली गई और लवली आनंद यहां से जीत की तैयारी में जुटी हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

लोकसभा में सांसद अजय कुमार मंडल ने उठाया EMRS स्थापना का मुद्दा, केंद्र सरकार ने दी विस्तृत जानकारी
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 6, 2025

Continue reading
सम्राट चौधरी के सख्त एक्शन का राज्यव्यापी असर, भागलपुर में अतिक्रमणकारियों में बढ़ी दहशत
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 6, 2025

Continue reading