Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, बजट में केंद्र सरकार का सबसे बड़ा ऐलान

ByLuv Kush

फरवरी 1, 2025
Nirmala Sitharaman 2 jpg

वित्त मंत्री ने इस बजट में सबसे बड़ा ऐलान कर दिया है। अब 12 लाख तक की सालाना कमाई करने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होग। बुजुर्गों के लिए आयकर में छूट का एलान किया गया है। TDS की सीमा 10 लाख की गई। इसे मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत होगी 12 से 15 लाख तक आय पर 15 फ़ीसदी टैक्स लगेगा। लेकिन 12 लाख तक सालाना आय के लिए कोई भी टैक्स नहीं देना होगा।जबकि 15 से 20 लाख से अधिक सलाना आय होने पर 20 फीसदी और 20 से 25 लाख  सालना आय होने पर 25 फीसदी टैक्स लगेगा।

वहीं मिडिल क्लास का जिक्र अपने बजट से शुरुआत में करने के साथ ही वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास से लिए सस्ते-महंगे की लिस्ट तो जारी कर दी, इसके साथ ही उन्होंने सबसे बड़ा ऐलान कर गया, जिसका इतंजार मिडिल क्लास को था। उन्होंने 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया। यानी 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।  न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं स्टैंडर्ड डिडक्शन 75 हजार रुपये है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *