बड़ी खबर राजधानी पटना से सटे बाढ़ अनुंमंडल से निकलकर सामने आ रही है, जहां तीन लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है। पहले तो तिहरे हत्याकांड को रोड एक्सिडेंट का रूप देने की कोशिश बदमाशों के द्वारा देने की कोशिश की गई लेकिन धीरे-धीरे मामला साफ हो गया है।
दरअसल, बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र में देर रात एक्सीडेंट की घटना की कलई खुलते ही सनसनी मच गई है। यह मामला सड़क हादसे के नहीं बल्कि तीन लोगों की हत्या का निकला है। पति-पत्नी सहित तीन लोगों की हत्या मामले की जांच करने एफएसएल की टीम के साथ डॉग स्कॉड की टीम भी पहुंची है।
एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि चाकूबाजी में घायल नवीन ने बताया कि सुजीत की हत्या के लिए दोस्तों ने ही साजिश रची थी। उसकी हत्या के लिए घर से बुलाकर नवीन और उसके दोस्त सुजीत को साथ ले गए थे। मारपीट की घटना के दौरान रास्ते में पति और पत्नी बीच बचाव में आए। इसी दौरान दोनों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद शव को सड़क पर छोड़ दिया गया ताकी लोगों को लगे कि सड़क हादसे में मौत हुई है। दोस्तों ने जिसकी हत्या के लिए साजिश रची थी, चाकूबाजी में जख़्मी उस व्यक्ति की भी मौत हो गई। पुलिस ने महज 12 घंटे भीतर पूरे मामले का खुलासा कर लिया है और आरोपी एक दोस्त को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं पुलिस गहन तकनीकी अनुसन्धान में जुटी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.