बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में शनिवार को मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी अरविंद कुमार (23)लालबाजार के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में धरना प्रदर्शन करने के साथ ही अस्पताल परिसर में तोड़-फोड़ शुरू कर दी।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि चिकित्सक द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से अरविंद कुमार की मौत हो गई है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित परिजनों को शांत कराने में लगी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।