दरभंगा में कमला बलान नदी का जलस्तर बढ़ा, आठ गांव बन गए पानी में डूबे टापू

दरभंगा, 9 अक्टूबर 2025: नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण कमला बलान नदी का जलस्तर रविवार शाम से तेजी से बढ़ रहा है। घनश्यामपुर प्रखंड के बाऊर, नवटोलिया, बैजनाथपुर, कनकी मुसहरी, भरसाहा, कैथाही, रसियारी पुनर्वास टोला और जमरी डीह टोल सहित आठ गांव पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूब गए हैं

निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घर–आंगन और गलियों में घुस चुका है, कई परिवारों को ऊंचे स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है, जबकि कुछ लोग अब भी अपने घरों में ही हैं। प्रशासन ने बांधों और नदियों की निगरानी बढ़ा दी है, और नाव के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की लगातार अपील की जा रही है।

सड़क और स्कूलें भी प्रभावित
बाऊर–घनश्यामपुर प्रधानमंत्री सड़क पर 1 से 2 फीट तक पानी बह रहा है। कई जगहों पर ग्रामीण नाव और अस्थायी बेड़ों का सहारा ले रहे हैं। सड़क पर जलभराव के कारण आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो गई है।
मध्य विद्यालय बाऊर कन्या, नवटोलिया, रसियारी और कनकी मुसहरी समेत कई स्कूलों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे पठन-पाठन और मिड डे मील योजना पूरी तरह ठप हो गई है।

राहत और बचाव कार्य जारी
प्रशासन ने 100 तिरपाल वितरित कर दिए हैं। जरूरत पड़ने पर सामुदायिक किचन शुरू करने की तैयारी भी है। अधिकारी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य में लगाई गई नावों की संख्या जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जाएगी

ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और प्रशासन ने जनता से अपील की है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक बाहर न निकलने की चेतावनी का पालन करें।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading