WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251008 090528900 scaled

पटना/काराकाट: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस विवाद में किन्नर समाज की एंट्री हो गई है। काराकाट क्षेत्र के किन्नर समाज ने दोनों से अपील की है कि वे बैठकर आपसी विवाद सुलझाएं और फिर से अपने दांपत्य जीवन की नई शुरुआत करें।

“हमने पवन सिंह को आशीर्वाद दिया था”

किन्नर समाज के सदस्यों ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पावर स्टार पवन सिंह को आशीर्वाद दिया था और उनके लिए प्रचार भी किया था। साथ ही, उस दौरान ज्योति सिंह से भी उनकी मुलाकात हुई थी।

विवाद से मायूस है किन्नर समाज

किन्नर समाज के सदस्यों का कहना है कि चुनाव के बाद जब ज्योति सिंह काराकाट क्षेत्र में सक्रिय रहीं, तब उन्होंने उनका स्वागत किया था। लेकिन अब जब पति-पत्नी के बीच का विवाद सार्वजनिक हो गया है, तो इससे पूरा समाज मायूस और चिंतित है।

“हम चाहते हैं कि पवन सिंह समस्या का समाधान करें। ज्योति सिंह एक सती नारी हैं। इस प्रकरण में पवन सिंह की मां को भी सामने आना चाहिए और पूरी रीति-रिवाज से ज्योति सिंह को अपनाना चाहिए।”
काजल, किन्नर समाज प्रतिनिधि

लखनऊ में भिड़ंत, वायरल हुआ वीडियो

हाल ही में ज्योति सिंह, अपने पति पवन सिंह के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंची थीं। वहां पर पुलिस भी मौजूद रही। इसी दौरान ज्योति सिंह का रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वे अपने पति पवन सिंह पर नाराज़गी जताती नजर आईं। इस घटना के बाद काराकाट के किन्नर समाज ने सार्वजनिक रूप से अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या है विवाद की जड़?

दरअसल, पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान ज्योति सिंह ने पवन सिंह के साथ प्रचार किया था। हालांकि, पवन सिंह को काराकाट सीट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दोनों के बीच का विवाद सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए सार्वजनिक हो गया।

क्या पवन सिंह सुनेंगे किन्नर समाज की अपील?

अब सवाल यह है कि क्या पवन सिंह तक किन्नर समाज की अपील पहुंचेगी? वही समाज जिसने लोकसभा चुनाव में उनके लिए वोट मांगे, आशीर्वाद दिए, और ज्योति सिंह को खोईछा भेंट किया, क्या उनकी भावनाओं का पवन सिंह सम्मान करेंगे?


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें