नई दिल्ली।फ्रांस की प्रसिद्ध लड़ाकू विमान निर्माता कंपनी दसाल्ट एविएशन ने पहली बार राफेल लड़ाकू विमानों के फ्यूजलेज (ढांचे) का निर्माण फ्रांस से बाहर भारत में करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इसके लिए दसाल्ट एविएशन और टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) के बीच आधिकारिक करार हुआ है।
हैदराबाद में लगेगी अत्याधुनिक यूनिट
टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड ने घोषणा की है कि वह हैदराबाद में एक नई अत्याधुनिक निर्माण इकाई स्थापित करेगी, जहां राफेल विमानों के ढांचे का निर्माण किया जाएगा। 2028 तक इस यूनिट में पहला राफेल फ्यूजलेज तैयार होगा, जिसके बाद हर माह दो विमानों के ढांचे का निर्माण किया जाएगा।
दसाल्ट एविएशन के सीईओ का बयान
दसाल्ट एविएशन के अध्यक्ष एवं सीईओ एरिक ट्रैपियर ने कहा कि “यह पहली बार है जब राफेल के ढांचे का उत्पादन फ्रांस के बाहर किया जाएगा। यह भारत और दसाल्ट एविएशन दोनों के लिए बेहद अहम कदम है।”
भारतीय रक्षा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि
गौरतलब है कि TASL पहले ही एयरबस के साथ मिलकर C-295 परिवहन विमानों का निर्माण कर रही है। अब राफेल लड़ाकू विमानों के निर्माण में भी भारत की अहम भूमिका होने से देश के सैन्य विमान निर्माण उद्योग को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।