Paris Olympics में आज नीरज चोपड़ा और भारतीय हॉकी टीम का दिखेगा दमखम, यहां देखें 11वें दिन का पूरा शेड्यूल

पेरिस ओलंपिक-2024 का दसवां दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा। इस दिन भारत के पास 2 मेडल जीतने का मौका था, लेकिन दोनों जगह मेडल से भारत मामूली अंतर से ही चूक गया। सबसे पहले बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने भारत के करोड़ों खेल प्रशंसकों का दिल तोड़ा। फिर बैडमिंटन में ही अनंतजीत सिंह नरुका और महेश्वरी चौहान की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गई।

अब भारत के करोड़ों फैंस की नजरें हॉकी टीम पर टिकी हुई हैं। भारतीय हॉकी टीम आज रात साढ़े 10 बजे जर्मनी के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी। इस मैच को जीतकर भारत फाइनल में एंट्री कर गोल्ड या सिल्वर मेडल पक्का करने के लिए उतरेगा। भारतीय हॉकी टीम का टूर्नामेंट में अब तक का सफर देखते हुए माना जा रहा है कि इस मैच में वह शानदार प्रदर्शन कर फाइनल का टिकट हासिल करेगी। वहीं, ओलंपिक में आज एथलेटिक्स के क्वालीफिकेशन राउंड में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा भी नजर आने वाले हैं। आइए इस रिपोर्ट में ओलंपिक में आज के भारत के पूरे शेड्यूल पर नजर डालते हैं।

यहां देखें भारत के 6 अगस्त के सभी मुकाबले: 

खेल स्पर्धा समय खिलाड़ी

  • टेबल टेनिस पुरुष टीम राउंड ऑफ 16 दोपहर 1:30 बजे मानव ठक्कर, शरत कमल और हरमीत देसाई
  • एथलेटिक्स पुरुषों की भाला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए दोपहर 1:50 बजे किशोर कुमार जैना
  • पुरुषों की भाला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप बी शाम 3:20 बजे नीरज चोपड़ा
  • महिला 400 मीटर स्टीपलचेज राउंड दोपहर 2: 20 बजे किरण पहल
  • कुश्ती महिला 50 किग्रा दोपहर 230 बजे विनेश फोगाट
  • हॉकी सेमीफाइनल रात 10:30 बजे भारत बनाम जर्मनी
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading